दोपहर के समय आसमान से बरस रही आग के कारण महानगर के हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। 44 डिग्री के पार पहुंचे तापमान को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रैड अलर्ट के बाद शहर की भीड़-भूड़ वाली सड़कों पर चारों और सन्ना पसरा हुआ है।
और तो और महानगर के प्रमुख बाजारों में लगने वाली सब्जियों एवं फल-फ्रूट सहित अन्य जरूरी सामान की रेहड़ियां-फड़ियां तक सड़कों से गायब हो गई है। लगातार बिगड़ते हालात के कारण मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट के दौरान लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अपने घरों से बाहर न निकलें, अगर कोई जरूरी काम हो तो ही बाहर निकलने से बचें।
हालांकि पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की हैड ऑफ द डिपार्टमैंट मैट्रोलॉजी एवं मौसम विभाग द्वारा डॉक्टर पवनीत और किंगरा ने कहा कि 19 जून को महानगर में बरसात की हल्की बारिश होने की संभावना है।