जालंधर 17 जुलाई( )कैंट विधानसभा इलाके मे गत दिवस जालंधर पुलिस के कुछ अधिकारियों द्वारा दुकानदारो से खुलेआम मारपीट करने की 2 घटनाओ की खबरें प्रकाशित होने एवं पीढ़ित दुकानदारों द्वारा पुलिस मुलाजिमो पर आरोप लगाने को लेकर प्रसिद्ध व्यापारी एवं जालंधर भाजपा के सीनियर नेता रवींद्र धीर और भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब सरकार की कारगुजारी को लेकर तीखा हमला बोल कहा पुलिस मुलाजिमों पर मारपीट के आरोप लगना समाज के लिए खतरनाक और असुरक्षा का माहौल पैदा करने वाला है।क्यूकी पुलिस समाज की रक्षा के लिए तैनात है नाकी उनसे खुलेआम मारपीट करने के लिए।इन दोनों घटनाओं की सख्त शब्दों मे निंदा करते जुटे भाजपा नेता रवींद्र धीर ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से अपील कर बोला की समाज मे बिगड़ रहे अक्स और लोगो मे पुलिस के प्रति टूट रहे विश्वास को कायम रखने के लिए पी.पी.आर मार्किट और मॉडल टॉउन प्रोंठे वाले दुकानदार से मारपीट करने वाले मुलाजिमों पर कारवाई कर जनता को बेहतर पुलिस पब्लिक संबंधों का विश्वास बनाये रखे।इन घटनाओं पर भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की ने बताया की एक तरफ पंजाब सरकार योजना बनाकर सरकारी मंजूरी से शराब ठेके 24 घंटे खोल रहे है।दूसरी तरफ बेरोजगारी की मार का सामना करने वाले नौजवान मेहनत से काम करने पर भी सरकारी धक्केशाही का सामना कर रहे है।क्यूकी एक तरफ पंजाब सरकार के हुक्म से 24 घंटे शराब ठेके खुल रहे और दूसरी तरफ पुलिस द्वारा लगाई धारा 144 मे शराब ठेके को रिआयत व ढाबे,दवाई की दुकानों को बंद कर सरकार की दोहरी मानसिकता को लागू किया जा रहा है।इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान शराब ठेको पर मेहरबानी करने की बजाये जनता की सुविधा वास्ते ढाबे,मैडिकल स्टोर भी खुलवाये ताकि किसी प्रकार से किसी से धक्केशाही ना हो सके और सरकारी नियमो के अनुसार चयनित स्थानों पर लोग देर रात भी रोजगार कर सके।वैसे भी भगवंत मान सरकार नौजवानो को रोजगार देने मे पुरी तरह फेल हो चुकी है वही अगर कोई नौजवान आत्मनिर्भर होकर स्वयं रोजगार के साधन तैयार कर काम कर रहे है तो उनको पंजाब सरकार दबाने पीटने की बजाये सहयोग सुविधा सुरक्षा देकर अच्छी दिशा प्रधान करे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।