जालंधर: आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से अजीत नगर में शहीद उधम सिंह का जन्मदिवस मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह जी ने की इस अवसर पर सैंकड़ो नोजवान शामिल हुए।इस अवसर पर पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा कि पंजाब क्रांतिकारियों की धरती है शहीद उधम सिंह जी भी उन में से एक क्रांतिकारी योद्धा थे जिन्होंने भारतमाता की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलवाई थी। उधम सिंह भारत माता के सच्चे सपूत थे। जिन्होंने अपने देश की खातिर अपने प्राण त्याग दिए।शहीद उधम सिंह ने माइकल ओ’ ड्वायर को गोली मार कर अग्रेजो से पाई पाई का हिसाब किया था और कहा कि उधम सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब आज के नोजवानो उन भ्रष्टाचारी और देशविरोधी नेताओं को मुह तोड़ जवाब देना होगा जो देश को जातिवाद,और धर्म के नाम पर बाटते है।इस अवसर पर संदीप
तोमर ने बताया कि शहीद उधम सिंह के बलिदानों को हमेशा याद रखा जाएगा इसलिए उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल कुलविंदर सिंह अशोक मेहता आर के शन्टू हरीश कुमार सुखमण सिंह सुखबीर सिंह लविश कुमार हरजोत सिंह रमन कुमार राजेंद्र शर्मा नवीन कुमार आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने उधम सिंह जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संकल्प लिया कि पंजाब की धरती को नशा मूक भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान देंगे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।