दिल्ली: बेंगलुरु और गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी HMPV वायरस की एंट्री हो चुकी है। यहां पर दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि खांसी बुखार के चलते शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था। इन बच्चों की उम्र 7 साल और 14 साल है। ये मामले सामने आने के बाद अब कुल HMPV वायरस के केस की गिनती 7 हो चुकी है।
महाराष्ट्र से केस सामने आने के बाद से स्वास्थ विभाग टीम अलर्ट हो गई है। सरकार ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे घबराए नहीं। इसके अलावा इस वायरस को लेकर गाइडलाइन्स जारी की जाएंगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।