
चंडीगढ़, 26 मार्च ( ): बड़े-बड़े झूठे वादे करके तथा पंजाबियों की भावनाओं से खिलवाड़ करके सत्ता में बैठी भगवंत मान सरकार ने लगातार चौथे बजट में महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है। यह बात पंजाब भाजपा के पूर्व महासचिव तथा वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता ने पंजाब सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह खोखला, बेकार तथा दिशाहीन बजट है। इस बजट में किसान, मजदूर, व्यापारी, उद्योगपति, कर्मचारी, एसी, बीसी समुदाय और छात्रों सहित सभी पंजाबियों को केवल निराशा ही हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उपचुनाव के दौरान महिलाओं से वादा किया था कि सरकार इस बजट में महिलाओं को 1000 रुपये मासिक सहायता देने की घोषणा करेगी, लेकिन यह सब झूठ निकला। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर दिल्ली में भाजपा की सरकार है, जिसने सत्ता संभालते ही अपने वादे पूरे करने शुरू कर दिए हैं। जीवन गुप्ता ने भगवंत मान सरकार के बजट को बेकार बजट करार दिया।