भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री एस. आर. लाधड़ ने पंजाब के राज्यपाल से भेंट कर पंजाब में अनुसूचित जाति समुदाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। श्री लाधड़ के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने पूरी गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई हेतु पंजाब सरकार से रिपोर्ट मंगवाने का आश्वासन दिया।

श्री लाधड़ ने राज्यपाल के समक्ष मुख्यतः सेवाओं और शिक्षा में अनुसूचित जातियों को कम प्रतिनिधित्व (32% आबादी के मुकाबले केवल 25% आरक्षण) तथा फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्रों के मुद्दे प्रमुखता से उठाए। साथ ही, लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव से पूर्व श्री स्वपन शर्मा को लुधियाना पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त किए जाने का विषय भी राज्यपाल के समक्ष रखा।

राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया।
श्री लाधड़ के साथ इस अवसर पर श्री गौतम, श्री सुरिंदर कुमार, श्री अवतार सिंह और श्री कुलदीप सिंह सिद्धूपुर भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।