दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि सोमवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। रविवार शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चली थीं और आईएमडी ने आने वाले घंटों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।राजस्थान के मौसम की बात करें तो सोमवार 12 मई को प्रदेश के कई जिलों में फिर से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों – भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, उदयपुर, सवाई माधोपुर और पाली – में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक राजस्थान के कई जिलों में ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।राजस्थान के मौसम की बात करें तो सोमवार 12 मई को प्रदेश के कई जिलों में फिर से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों – भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, उदयपुर, सवाई माधोपुर और पाली – में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक राजस्थान के कई जिलों में ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।उधर बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वर्तमान में, पटना, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, छपरा और बांका जिलों में हीटवेव यानी लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।