
जम्मू : जम्मू कश्मीर में आतंकियों पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा बलों और पुलिस ने कमर कस ली है। आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों का चल रहा है सर्च ऑपरेशन। घर-घर जाकर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस ऑपरेशन में पुलिस को सफलता भी मिली है और एक दिन पहले ही पुलिस ने अभियान के तहत 6 आतंकियों को मार गिराया जो एक बड़ी सफलता है। वहीं जम्मू रीजन के सांबा और कठुआ जिले में भी आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया है।दरअसल बीती रात करीब 12:22 बजे गांव की एक महिला ने कहा कि उसने दो संदिग्ध लोग देखे थे। उसका कहना है कि उन लोगों को देखकर लग रहा था कि वो किसी बुरी साजिश के चलते वहां आए हैं। ऐसे में इस खबर के मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल चौकन्ने हो गए हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।