
दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। MCX पर बुधवार को सोने की कीमत 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 97,351 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है। चांदी की कीमत 1,11,667 रुपए प्रति किलोग्राम पर है राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए टूटकर 99,370 रुपएप्रति 10 ग्राम रह गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 99,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपए गिरकर 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया, जबकि पहले इसकी कीमत 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। चांदी की कीमतें मंगलवार को 3,000 रुपए गिरकर 1,12,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। सोमवार को चांदी 5,000 रुपए की तेजी के साथ 1,15,000 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी