
जालंधर: पंजाब का मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। कुछ दिन हुई बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट के बाद अब फिर उमस भरी गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है। पंजाब में एक बार फिर तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज पंजाब के कुछ इलाकों को छोड़ कर बारिश की संभावना नहीं है और तापमान बढ़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं पंजाब के अधिकतर जिलों में आज मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी पर होशियारपुर, पठानकोट और रूपनगर में हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह आने वाले दिनों में भी कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हो सकती पर तेज बारिश के फिलहाल आसार नहीं हैं
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।