
जालंधर – शहर के न्यू आदर्श नगर इलाके में स्तिथ जय मां चिंतपूर्णी मंदिर के अध्यक्ष मोनू भगत की अध्यक्षता में 25 जुलाई दिन शुक्रवार को मां भगवती का जागरण करवाया गया। इस मौके पर महामाई का गुणगान भी किया गया। जागरण समारोह में संत समाज वेलफेयर सोसायटी रजि जिला जालंधर के अध्यक्ष देवराज (पपु साई) और एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल रजि पंजाब के चेयरमैन सुभाष गोरिया विशेष तौर हाजिरी लगवाने पहुंचे।जागरण की शुरुआत ‘गणपत को प्रथम मनाना है, जागरण को सफल बनाना है…’ भजन से हुई. स्थानीय भजन गायक मनी लाडला ने मेला मइया दा आवंदा ए हर साल…, सेवादारिंया सेवादारा नूं बख्शो दात्र सेवादारियां का भजन गायकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया और श्रद्धालुओं को झुमा डाला।कार्यक्रम के तहत माता का अति भव्य दरबार जगमगाती रोशनी, पुष्पों से सजाया गया, जिसकी छटा देखते बनी।माता के अलौकिक दर्शन, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, झांकियों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। सभी ने कतारबद्ध होकर माता के दरबार में हाजिरी लगायी। इसके बाद भजनों और लंगर प्रसाद का आनंद लिया।उक्त अवसर पर संत समाज वेलफेयर सोसायटी जिला जालंधर के अध्यक्ष देव राज (पपु साई) ने कहा की मां के शक्ति की उपासना से ही सारे रोग दूर हो जाते है और वैसे देवी मां के पास भजन करना और उनकी पूजा करना निश्चित ही इस क्षेत्र में खुशहाली आएगी। हमे धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाने की जरूरत है और आप सभी पर माता रानी की कृपा सदैव बनी रहे मैं यही कामना करता हूँ।एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल रजि पंजाब के चेयरमैन सुभाष गोरिया ने कहा की धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है। धार्मिक आयोजन आपसी सदभाव बढ़ाने के साथ ही युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करते हैं। ठुकराल ने कहा आप पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति से दूर होती जा रही है। अपनी संस्कृति को बचाने के लिए आज युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में धार्मिक आयोजना से जोड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। साथ ही ऐसे आयोजनों से आसुरी शक्तियों का भी नाश होता है।इस अवसर पर आयोजकों कमेटी ने देव राज (पपु साई) और सुभाष गोरिया को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। देव राज (पपु साई) और सुभाष गोरिया ने धार्मिक आयोजनों में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर सरबजीत साभी,शाह अली,मोनू,अमन विज,विकास सोनू आदि भी उपस्थित रहे।संस्था के अध्यक्ष मोनू भगत ने जागरण को भव्य रूप से सफल बनाने पर समिति के सदस्यों, सहयोगियों, प्रायोजकों, संस्थाओं, स्टॉल लगाने वालों व स्वास्तिक डेकोरेटर्स सहित भक्तों का आभार व्यक्त किया।