हिसार। यहां हिसार के अग्रोहा के नजदीक नंगथला गावं के पास ट्रक व कार में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सभी 4 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक कार किरोड़ी गांव से अग्रोहा की तरफ आ रही थी जबकि ट्रक अग्रोहा की तरफ से जा रहा था। दोनों वाहनों की आमने सामने भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा देर रात 1 बजे का बताया जा रहा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।