
दिल्ली: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। अमेरिकी नौसेना का एक F-35 लड़ाकू विमान लेमूर नौसैनिक अड्डे के पास क्रैश हो गया। यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे हुई लेकिन राहत की बात यह रही कि विमान में सवार पायलट ने समय रहते पैराशूट से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।अमेरिकी नौसेना की ओर से जारी प्रेस स्टेटमेंट में बताया गया है कि यह विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 रफ रेडर्स का हिस्सा था। यह यूनिट फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन के तौर पर काम करती है जिसका मुख्य काम पायलटों और एयरक्रू को ट्रेनिंग देना होता है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।