चंडीगढ़, 30 जुलाई 2025:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग योजना को तुरंत रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए भाजपा पूरे राज्य में जनआंदोलन शुरू करेगी।

चुग ने कहा कि मोदी सरकार देश के अन्नदाताओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर किसानों की ज़मीन छीनने की यह योजना एक “राज्य प्रायोजित साज़िश” है, जिससे केवल रियल एस्टेट माफिया को फायदा पहुंचाना है – और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पंजाब के किसानों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनका ज्ञापन राज्यपाल को सौंप चुके चुग ने कहा,
“यह कोई नीति नहीं, किसानों के साथ किया गया सीधा विश्वासघात है। किसान अच्छी तरह समझते हैं कि यह योजना उनके पुश्तैनी हक को छीनने का सरकारी औज़ार है। भगवंत मान सरकार साफ़ सुन ले – हम पंजाब की ज़मीन का एक इंच भी हड़पने नहीं देंगे।”

भगवंत मान सरकार की कथनी और करनी पर सवाल उठाते हुए चुग ने कहा, “मान सरकार का एक भी वादा ज़मीन तक नहीं पहुंचा। न कर्ज़ माफ़ हुआ, न नौकरियां मिलीं, न एमएसपी की गारंटी आई। जो आया है वो है – लूट, झूठ और जंगलराज।”

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के किसानों की ज़मीन हमारे लिए माँ के समान है और बिना उनकी सहमति उस पर जबरन कब्ज़ा करना डकैती से कम नहीं है। “ये विकास नहीं, ज़बरदस्ती का कब्ज़ा है। हम इस लड़ाई को सड़कों पर भी लड़ेंगे, अदालतों में भी और जनता के बीच भी। पंजाब को भू-माफियाओं और राजनीतिक दलालों के हवाले नहीं होने देंगे।”

चुग ने भगवंत मान सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार अब किसानों की नहीं, बिल्डरों की दलाली कर रही है। “जिन किसानों ने बदलाव के लिए वोट दिया, उन्हें आम आदमी पार्टी ने धोखा दिया है। भाजपा यह अन्याय नहीं होने देंगे।”

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।