लायंस क्लब जालंधर ने लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में ब्रेनी बर्डज के साथ मिलकर तीज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया। मुख्य मेहमान लांयन गुरविंदर कौर,गेस्ट ऑफ ऑनर हर्षिता, कौंसलर जसलीन सेठी,ज्योति,उर्वशी, मनप्रीत, मनीष अरोड़ा,ममता और कविता थी। लांयन कवरदीप सिंह जी ने मंच का संचालन बाखूबी निभाया।इस मौके पर आकर्षक वेशभूषा में सजी नारी शक्ति ने मॉडलिंग करवाई गई,तीज के गीत गाए, झूला झूला व किकली डाल कर खुशी व्यक्त कर सावन के सुहावने मौसम को और भी यादगार बना दिया।तीज क्वीन का प्रीत कमल व हरियाली तीज का मनप्रीत कौर के सर पर सजा ताज।भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को सन्मानित कर प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर प्रथम लायंन लेडी रमनदीप कौर,गेस्ट ऑफ ऑनर हरसा सिध्धू,रेवा सहगल अन्य सदस्य उपस्थित थे।अंत में गिद्दे का कार्यक्रम हुआ जिसमें आई हुई सभी नारी शक्ति ने पंजाबी बोलियां एंव “नच्चो नच्चो रुत नच्चने दी आई ऐ” पंजाबी गीतां ते गिद्दा पाया।तीज का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।