श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग के प्रांगण में श्री राधा माधव जी का झूला महोत्सव, श्री कृष्ण जन्माष्टमी व नंद उत्सव मनाने के संबंध में तैयारियां जोरों-शोरों के साथ चल रही है। हर साल झूलन यात्रा सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पवित्रारोपनी एकादशी तिथि 5 अगस्त से लेकर सावन महीने की पूर्णिमा तिथि यानि 9 अगस्त तक के बीच में निकाली जाती है। ये यात्रा भगवान श्री राधा गोविन्द जी को समर्पित होती है।

मंदिर के चेयरमैन रेवती रमन गुप्ता व प्रधान अमित चड्‌ढा और महासचिव राजेश शर्मा, हेमंत थापर ने बताया कि मंदिर में 5 अगस्त एकादशी से लेकर 9 अगस्त बलदेव पूर्णिमा तक श्री राधा माधव जी का झूला महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन रात्रि 7:30 से 9:45 बजे तक हरिनाम संकीर्तन व हरि कथा का आयोजन किया जाएगा। नित्यप्रति भगवान श्री राधा माधव जी फूल बंगले से सजे हुए झूले पर विराजमान होंगे।

श्री राधा माधव जी मंदिर परिसर में पांच दिन चलने वाला झूलना-यात्रा, बलराम-पूर्णिमा तक प्रतिदिन चांदी के झूले पर झूलने की राधा माधव की लीला का उत्सव है। सभी भक्त अपने ठाकुर जी को झुलाने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में प्रतीक्षा करते हैं। झूला भव्य फूलों की सजावट, रंग-बिरंगे मोतियों आदि से सुशोभित होता है। झूले को खींचने के लिए एक विशेष फूलों की रस्सी का उपयोग किया जाता है। श्री श्री राधा माधव को झूले पर विराजमान करने के बाद आरती की जाती है और भक्त स्वामी को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जाते है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।