
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर एक और आर्थिक प्रहार करते हुए 25% अतिरिक्त यानि 50% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। यह फैसला ऐसे समय आया है जब अमेरिका पहले ही चीन, यूरोप और अन्य देशों के साथ टैरिफ वॉर की स्थिति में है। अब भारत को भी इस वैश्विक आर्थिक युद्ध का सीधा असर झेलना होगा।रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका यह अतिरिक्त शुल्क मुख्य रूप से भारत से आयातित स्टील, इलेक्ट्रॉनिक सामान, ऑटो पार्ट्स और केमिकल उत्पादों पर लगाएगा। इससे दोनों देशों के बीच $100 बिलियन से अधिक के व्यापार पर असर पड़ सकता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में कहा “हम निष्पक्ष व्यापार चाहते हैं। भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर कई सालों से ऊंचे टैक्स लगाए हैं। अब अमेरिका चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा भारी टैक्स से हमें लूटा अब हमारी बारी है।” उनका इशारा भारत की उन नीतियों की तरफ था जो ट्रंप के अनुसार “अमेरिकी कंपनियों के लिए नुकसानदायक” हैं।यह नया टैरिफ आदेश की तारीख के 21 दिन बाद, यानी सुबह 12:01 बजे से लागू होगा। हालांकि, उन वस्तुओं पर यह शुल्क नहीं लगेगा जो 21 दिन की समयसीमा से पहले ही जहाज़ पर लोड होकर अमेरिका के लिए रवाना हो चुकी हों, और जो 17 सितंबर 2025 से पहले अमेरिका में पहुंच जाएं और सीमा शुल्क में दाखिल की जाएं।