
दिल्ली: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोर रुख दिखा दिया। बाद में सेंसेक्स 66.28 अंक चढ़कर 80,670.36 पर पहुंचा औरा निफ्टी 42.85 अंक बढ़कर 24,627.90 पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 87.68 पर पहुंच गयाआईटी शेयरों में खरीदारी और एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक दायरे में कारोबार करते दिखे। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 66.28 अंक चढ़कर 80,670.36 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 42.85 अंक बढ़कर 24,627.90 पर पहुंचा। बाद में बीएसई बेंचमार्क 205.95 अंक बढ़कर 80,807.55 पर और निफ्टी 59 अंक बढ़कर 24,643.20 पर कारोबार कर रहा था।सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा स्टील सबसे ज्यादा फायदे में दिखीं। हालांकि, इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,202.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे