
*जालंधर, 12 अगस्त 2025।* भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू के पिता स्वर्गीय श्री रामलाल जी (कौंसलर) की 19वीं बरसी पर जिले के तमाम धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों ने श्रद्धांजलि भेंट की। हरियाली और वातावरण को समर्पित पिता जी की बरसी पर रिंकू परिवार ने श्रद्धांजलि भेंट करने पहुंचे लोगों को करीब 1500 पौधे भेंट किए।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू, पूर्व पार्षद डा. सुनीता रिंकू और वार्ड-53 की पार्षद ज्योति विजय की अगुवाई में स्वर्गीय श्री रामलाल जी (कौंसलर) की 19वीं बरसी बाबू जगजीवन राम चौक 120 फुटी रोड पर मनाई गई। इस मौके पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू और उनके परिवार की तरफ से बाबू जी स्व. श्री रामलाल जी की याद में 1500 से ज्यादा पौधे वितरित किए गए।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने अपने पिता स्वर्गीय श्री रामलाल जी को याद करते हुए कहा कि वे वतावरण प्रेमी थे, पेड़ पौधों से काफ़ी लगाव था, पिता जी के साथ वे भी पौधरोपण करते थे। इस मोके पर श्रद्धांजलि देने के लिए राजनीति,सामाजिक लोग उपस्थित हुए जिनमें मनोरंजन कालिया, शीतल अंगुराल, सरबजीत मक्कड़, नितिन कोहली, उमा बेरी, एचआर टूल्स से नरेश शर्मा, सुशील शर्मा, अशोक सरीन हिक्की, मंजीत सिंह टिट्टू, अमित तलवार, अमित बजाज, मनु कक्कड़, अजय बब्बल, अमरजीत सिंह अमरी, तलविंदर सोई, कंवर सरताज, जगजीत जित्ता, राजीव ढींगरा,अमित संधा, शालू जारेवाल, ज्योति लोच, शिबू लाहौरिया, अमित तनेजा, शोभा मेनिया, सनी दुनी, अरविंद मिश्रा, दर्शन भगत, नासिर सलमानी, तरसेम लखोत्रा, बचन लाल, प्रदीप खुल्लर, मकसूदन सब्जी मंडी एसोसिएशन, गुरु रविदास मंदिर समिति कटरा मुहल्ला , गुरु रविदास मंदिर समिति शास्त्री नगर, गुरु रविदास मंदिर समिति चुंगी नंबर:-9, गुरु रविदास मंदिर समिति बस्ती नौ, पंचवटी मंदिर बस्ती गुज़ान, सतगुरु रविदास समुदाय कल्याण समिति, सतगुरु कबीर भवन कल्याण समिति, सतगुरु कबीर भवन मुख्य भारगो कैंप, फ्रेंड्स क्लब बस्ती गुज़ान, शिव दुर्गा मंदिर, आखिरी उम्मीद कल्याण समिति, बस्ती डेनिशमंदन कल्याण समिति, के साथ भी बहुत राजनितिक या सामाजिक लोग मौजुद थे।