
नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते गुरुवार के बाद शुक्रवार की सुबह अचानक से कई इलाकों में कुछ देर के लिए जमकर बारिश हुई है. हालांकि अभी भी आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं. गुरुवार को इस कदर बारिश हुई की सड़कों पर पानी भर गया है. आज 15 अगस्त है. जगह-जगह आजादी के कार्यक्रम होंगे भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 15 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. नजर डालें आज के मौसम की यानी दिन शुक्रवार 15 अगस्त के मौसम की तो फिलहाल आज भी दिल्ली एनसीआर में बादल रहेंगे. कहीं कहीं पर हल्की या तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहेगी. ऐसा मौसम नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में देखने के लिए मिलेगा. फरीदाबाद में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.