चंडीगढ़ : रेलवे स्टेशन के वर्ल्ड क्लास बनने के बाद यात्रियों को प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए बूम बैरियर से गुजरना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन पर इन दिनों पुननिर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है, जिसके तहत कंपनी ने पंचकूला व चंडीगढ़ की तरफ बूम बैरियर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है, जिसके तहत यात्री टिकट पर दिए हुए क्यू. आर. कोड की मदद से ही प्लेटफार्म पर जा सकता है। ऐसे में अब प्लेटफार्म पर भीड़ होने की संभावना भी कम हो जाएगी और यात्री प्लेटफार्म पर जा सकता है, इसके साथ ही परिजन पैसेंजर को लेने या छोड़ने जाते हैं उन्हें एयर कॉनकोर्स पर ही इंतजार करना पड़ेगा। प्लेटफार्म जाने से पहले पैसेंजर को बूम बैरियर से होकर गुजरना पड़ेगा।अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में रेलवे की तरफ से उन रेलवे स्टेशन पर यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिन रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर फुटफॉल रोजाना 20 हजार से अधिक होगा उन स्टेशन पर यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इसके बाद धीरे-धीरे सभी स्टेशनों पर इसे लागू किया जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।