
हरियाणा: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के दो जिलों में भिवानी और दादरी जिले में 2 दिन के लिए इंटरनेट को बंद करने के आदेश जारी हो गए है। माना जा रहा है कि मनीषा केस में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं। मनीषा हत्याकांड को लेकर इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है। हरियाणा सरकार के गृह विभाग के फैसले के अनुसार, भिवानी एवं चरखी दादरी में तनाव, अशांति, उपद्रव, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने तथा जन शांति व कानून व्यवस्था को भंग करने की आशंका है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।