
जालंधर: पूर्व सांसद सुशील रिंकू और पूर्व विधायक केडी भंडारी और शाहकोट के भाजपा नेता हरदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। जानकारी के मुताबिक जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू, नार्थ हलके के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता व भाजपा नेता हरदीप सिंह की अगुवाई में शाहकोट के दानामंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित योजनाओं को लेकर कैंप लगाया गया था। इस कैंप में केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सहूलियतों के बारे में लोगों को बताना और उन्हें सुविधा मुहैया करवाने का काम किया जाता है।शाहकोट के दानामंडी में आज केडी भंडारी और हरदीप सिंह ने कैंप शुरू किया तो वहां भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पहुंचते ही केडी भंडारी और हरदीप सिंह को पकड़ लिया। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जबरन नारेबाजी की।