जालंधर 22 अगस्त( ) :  जालंधर के पूर्व मेयर एवं भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री राकेश राठौर के नेतृत्व और भाजपा जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की सरकार का पुतला फूंक कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जालंधर के पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू एवं पूर्व संसदीय सचिव भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण देव भंडारी और प्रदेश के सभी भाजपा नेताओं पर पंजाब पुलिस के पक्षपात रवैया और सरकार के दबाव में जो गिरफ्तारीया की जा रही है उसके खिलाफ पूरे जालंधर में यह प्रदर्शन किया गया राकेश राठौर ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जो कि लोगों के लिए चलाई जा रही हैं उसके कैंपों को रोक कर लोकतांत्रिक परंपराओं का गला घोट रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है राठौर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो की गिरफ्तारी पूरी तरह से अलोकतांत्रिक कदम है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद आम आदमी पार्टी बौखला गई है और अब पंजाब में पुलिस का इस्तेमाल कर भाजपा की प्रदेश में बढ़ती लोकप्रियता को रोकने की कोशिश कर रही है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने कहा कि जनता को मोदी सरकार से मिलने वाले लाभ दिलाके रहेंगे भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की इन नापाक कोशिशों से नहीं डरेंगे और जनता को मोदी सरकार के लाभ पहुंचाने के लिए काम करते रहेंगे व जनता के हितों के लिए लड़ते रहेंगे और मोदी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
राकेश राठौर ने पंजाब के लोगों से आग्रह किया कि वे आम आदमी पार्टी की इन कोशिशों को समझें और भाजपा के साथ दे राठौर ने कहा जालंधर शहरी के इलाके मे भी जल्द योजना बनाकर जरूरतमंद लोगो को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान योजना,जनधन योजना,स्टार्ट अप,मुद्रा योजना जैसी दर्जनों योजनाओं का सीधा लाभ कैम्प मे कार्ड बनाकर देगें। राकेश राठौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पंजाब सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो पर पुलिस कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा जनता के अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा,पूर्व प्रदेश सचिव अनिल सच्चर भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा जिला उपाध्यक्ष अश्विनी भंडारी मनोज अग्रवाल मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रिंस, शालू कुमारी,किरण जगोता,क्षितिज ढल, ललित बब्बू,रजत महेंद्रु,मोती नाहर, किशन लाल शर्मा

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।