
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के दिशानिर्देश में विद्यार्थियों को पंजाबी भाषा में भावाभिव्यक्ति के लिए मंच प्रदान किया गया जिसके अंतर्गत गतिविधि प्रभारी श्रीमती वीनू अग्रवाल द्वारा तीसरी से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘अंतर्सदनीय पंजाबी कविता गायन प्रतियोगिता’ आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 48 चयनित विद्यार्थियों ने ‘पानी दी कीमत, कुदरत दी सँभाल और सुनहरा भारत’ जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित अपनी कविताओं को लयबद्ध गाकर श्रोताओं के साथ साँझा किया। श्रीमती प्रवीण शर्मा तथा सुश्री नीरू बाला के निर्णायानुसार घोषित विजेताओं को प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने पदक और प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनकी प्रतिभा को सराहा।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, ने भी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।