
हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशन में क्षेत्रीय सामाजिक समरस्ता विभाग तथा संवाद थियेटर ग्रुप चंडीगढ़ के सहयोग से भारत की प्रसिद्ध ऐतिहासिक शसियत महारानी अहिल्या बाई होलकर को थियेट्रिकल श्रद्धांजलि दी गई। अपने लीडरशिप गुणों, बुद्धिमता व लोक कल्याण के लिए निरंतर समर्पण के कारण महारानी अहिल्या बाई की गिनती भारत की संवैधानिक व सांस्कृतिक शसियतों में की जाती है। प्रस्तुत किया गया नाटक श्री मुकेश शर्मा द्वारा निर्देशित व सुश्री रजनी बजाज द्वारा लिखित था जिसके माध्यम से महान रानी की प्रेरणादायक जीवन गाथा को प्रदर्शित किया गया। समाज में उनके योगदान, उनकी आध्यात्मिक शक्ति व न्याय व शांति के लिए उनके द्वारा करवाए गए मंदिरों के पुर्ननिर्माण को बखूबी दर्शाया गया। इस अवसर पर एडीसीपी जालंधर श्रीमती आकर्षि जैन, आईपीएस एडीसीपी, क्षेत्रीय सामाजिक समरस्ता विभाग से श्री प्रमोद, डॉ. मधुरिमा भगत, श्रीमती प्रवीण अंगरिश तथा श्री रमेश शर्मा उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन, डॉ. नवरूप व डॉ. अंजना भाटिया ने अतिथियों का स्वागत किया तथा आयोजकों को बधाई दी कि उनके प्रयासों के कारण भारत का गौरवशाली इतिहास सामने आया है। सभी अतिथियों को पहचान पत्र देकर समानित किया गया। इस आयोजन के इंचार्ज श्रीमती अल्का व श्रीमती प्रोतिमा थे। पोलिटिकल साइंस व इतिहास विभाग की छात्राओं एवं एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल की फैकल्टी ने इस नाटक को देखा व सराहा। यह समारोह भारत की महान सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र में किया गया एक कभी न भूलने वाला क्षण बन गया।