
एपीजे स्कूल महावीर मार्ग, जालंधर में स्वर्गीय लॉर्ड स्वराज पॉल जी (एपीजे विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. सत्य पॉल जी के छोटे भाई) की स्मृति में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। लॉर्ड स्वराज पॉल जी की तस्वीर के समक्ष विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती आरती शोरी भट्ट, प्री प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती जागृति शर्मा, ऑफिस स्टाफ, एडमिन स्टाफ और प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। संगीत विभाग द्वारा भजन प्रस्तुति किए गए । रघुपति राघव राजा राम और हे राम की प्रस्तुति ने वातावरण को भक्ति एवं श्रद्धा से परिपूर्ण कर दिया।
विद्यालय की चेयरमैन श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया का श्रद्धांजलि संदेश उप-प्रधानाचार्या श्रीमती आरती
शोरी भट्ट जी द्वारा पढ़ा गया, जिसमें बताया गया कि स्वर्गीय लॉर्ड स्वराज पॉल जी श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया जी के चाचा जी थे। वे एक जानी मानी हस्ती , दिग्गज उद्योगपति, समाजसेवी और राजनीतिज्ञ थे । उनकी शिक्षाएं और विचार हमारा सदैव मार्गदर्शन करती रहेंगी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों ने ज़ूम ऐप के द्वारा उपस्थित होकर स्वर्गीय लॉर्ड स्वराज पॉल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।