
*जालंधर, 10 सितंबर 2025।* पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने आज डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के जालंधर आगमन पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डेरा ब्यास द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों पर अपना धन्यवाद और सम्मान व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। ऐसे समय में डेरा ब्यास द्वारा किया गया कार्य न केवल राहत प्रदान कर रहा है, बल्कि समाज में मानवता और आपसी सहयोग का संदेश भी दे रहा है। सुशील रिंकू ने कहा कि संकट की घड़ी में डेरा ब्यास द्वारा बिना किसी भेदभाव के राहत कार्यों में दिखाई गई तत्परता, समर्पण और सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि डेरा ब्यास द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे चिकित्सा शिविर, राहत सामग्री वितरण और पुनर्वास प्रयासों ने बाढ़ प्रभावितों को एक नई उम्मीद दी है।
पूर्व सांसद श्री रिंकू ने कहा कि सेवा कार्य केवल दान देने तक सीमित नहीं है, यह संवेदनशीलता, धैर्य और समर्पण का प्रतीक है। डेरा ब्यास का कार्य इस बात का प्रमाण है कि संकट के समय धार्मिक संस्थाएँ समाज की वास्तविक शक्ति बनकर सामने आती हैं।उन्होंने डेरा ब्यास की टीम और सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सेवा ही सच्चा धर्म है।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने समाज से भी अपील की कि वे इस तरह की सेवा गतिविधियों में भाग लेकर संकट की घड़ी में पीड़ितों का साथ दें।