
जालंधर: जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। बताया जा रहा है कि रमन अरोड़ा को आज रिमांड खत्म होने के बाद फिर से कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उनसे और गहराई से पूछताछ करने की बात कही, जिसके बाद कोर्ट ने रमन अरोड़ा का 3 दिन का रिमांड और दे दिया। कोर्ट द्वारा 3 दिन का रिमांड बढ़ाने जाने के बाद सच में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रमन अरोड़ा पर पहले ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे, जिनमें उन्हें 103 दिन तक जेल में रहना पड़ा था। हालांकि कुछ समय पहले उन्हें उस मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन जेल से बाहर निकलते ही उन्हें एक अन्य आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। यह नया मामला रामा मंडी थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जिसमें जबरन वसूली की शिकायत दर्ज करवाई गई हैबता दें कि इस बार की गिरफ्तारी एक स्थानीय ठेकेदार रमेश द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर की गई है। रमेश ने आरोप लगाया है कि विधायक रमन अरोड़ा ने उससे पैसे की जबरन वसूली की थी और धमकाया भी था। इस शिकायत के आधार पर रामा मंडी पुलिस ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया।