
जालंधर, 12 सितंबर : पंजाब की सियासत में अल्पसंख्यक वोट बैंक को लेकर हलचल तेज़ हो गई है। अकाली दल के सीनियर नेता एवं माइनॉरिटी कमीशन के पूर्व सीनियर वाइस चेयरमैन हाफिज तहसीन अहमद ने आज जालंधर में मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान से लगभग 45 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात की।
बैठक में मुस्लिम समाज की पंजाब सरकार से बढ़ती नाराज़गी, उनकी उपेक्षा और राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर गहन चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि मुस्लिम समाज की आवाज़ को मज़बूती से उठाया जाएगा।
सियासी हलकों में इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि अकाली दल मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए सक्रिय रणनीति बना रहा है। आगामी चुनावी माहौल में अकाली दल और मुस्लिम संगठनों की नज़दीकी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए नई चुनौती साबित हो सकती है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बैठक आने वाले दिनों में नए समीकरणों की भूमिका तय कर सकती है।
इस अवसर पर मुस्लिम संगठन पंजाब के जनरल सेक्रेटरी मजहर आलम व शमीम अहमद मौजूद थे।