
मेघालय : मेघालय की राजनीति में आज एक युग का अंत हो गया। दिग्गज राजनेता और चार बार के मुख्यमंत्री डोनवा डेथवेल्सन लापांग का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका जीवन एक साधारण व्यक्ति के असाधारण बनने की कहानी है, जिसने अपनी मेहनत और लगन से राज्य की राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। उनके निधन पर पूरा मेघालय शोकाकुल है और सोमवार को उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।