
मध्यप्रदेश : अगले 72 घंटे बाद एक बार फिर मानसून अपना रौद्र रूप दिखाने को तैयार है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15-16 सितंबर से प्रदेश में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का दौर लौट सकता है। कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में 1 जून से अब तक 38.65 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि सीजन की सामान्य औसत बारिश 42.33 इंच से लगभग एक सेंटीमीटर कम है। यानी राजधानी में बारिश का कोटा पूरा होने के लिए अभी करीब 3.74 इंच पानी और चाहिए।फिलहाल राहत की खबर यह है कि भोपाल समेत मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अगले 5 दिनों तक आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है। इसके चलते फिलहाल भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के लिए सामान्य अलर्ट जारी किया है।