
जालंधर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने शताब्दी वर्ष की शुरुआत का आगाज कर चुका है। इस उपलक्ष्य में जालंधर में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गीता मंदिर अर्बन एस्टेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बहुत ही शानदार दृश्य देखने को मिला। यह दृश्य था इस कार्यक्रम में एक परिवार की तीन पीढिय़ों का भाग लेना। स. अमरजीत सिंह अमरी जोकि आरएसएस और भाजपा से कई सालों से जुड़े हैं वे आज के कार्यक्रम में अपने बेटे ठाकुर उदयवीर सिंह और पोते ठाकुर कंवर अबीर सिंह के साथ शामिल हुए। तीनों ने आरएसएस की वेशभूषा पहनी हुई थी। इस दौरान अमरजीत अमरी ने कहा कि आरएसएस सदैव समाज को जोडऩे, राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है। इसी कारण हम जैसे परिवार कई पीढिय़ों से इससे जुड़े हुए हैं। आज इस पावन दिवस पर भारतीय संस्कृति, सामाजिक समानता के पक्षधर और मातृभूमि की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने वाले विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। अमरी ने कहा कि आरएसएस की शाखाएं सबको अनुशासन में रहना सिखाती हैं और इनमें भाग लेकर मनुष्य के मन में देशभक्ति का बीज अंकुरित होता है।