उत्तर प्रदेश : संभल जिले में देश के जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, उनके बेटे अनोज हबीब और सहयोगी सैफुल पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ 32 एफआईआर दर्ज की हैं। आरोप है कि तीनों ने Follicle Global Company के नाम से एक योजना चलाई थी। उन्होंने लोगों को बिटकॉइन में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का झांसा दिया। कई लोगों से 5 से 7 लाख रुपए तक वसूले गए और 50 से 70 प्रतिशत मुनाफा देने का वादा किया गया। लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी किसी निवेशक को ना तो मुनाफा मिला, ना ही उनकी रकम वापस की गई।एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार, अब तक की जांच में 5 से 7 करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह रकम और ज्यादा भी हो सकती है, क्योंकि शिकायतें लगातार आ रही हैं।पुलिस को शक है कि आरोपी देश छोड़ सकते हैं, इसलिए जावेद हबीब, उनके बेटे और सैफुल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इससे वे देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।