
जैसलमेर: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार को हुआ भीषण बस हादसा इतना दर्दनाक था कि इसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एक एसी स्लीपर बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण 20 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 गंभीर रूप से घायल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस त्रासदी का कारण गैरकानूनी तरीके से लगाए गए जुगाड़ AC सिस्टम की वायरिंग में हुई गड़बड़ी थी। इस हृदय विदारक हादसे में जोधपुर जिले के बालेसर क्षेत्र के एक पूरे परिवार की मौत हो गई। सेना के गोला बारूद डिपो में पोस्टेड महेंद्र मेघवाल, उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा जिंदा जल गए। महेंद्र मूल रूप से बालेसर के लावारान शेतरावा के निवासी थे और अपने परिवार के साथ जैसलमेर से जोधपुर आ रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही जोधपुर और जैसलमेर में परिजनों में कोहराम मच गया। सीसीटीवी फुटेज से महेंद्र और उनके परिवार के बस में सवार होने की पुष्टि हुई है।