जालंधर के थाने में बंद कमरे में महिलाओं से अश्लील बातें करने वाले फिल्लौर थाने के पूर्व इंस्पेक्टर भूषण कुमार की मुश्किलें कम होने की बजाएँ बढ़ती नज़र आ रही है जहां बीते दिन भूषण कुमार को महिला कमीशन के चेयरमैन के राज गिल लाली के समक्ष पेशजालंधर शहर गाइड होने के निर्देश दिए गए जहां महिला ओर इंस्पेक्टर को आमने सामने बिठाया गया, पीड़ित महिला ने बताया कि बच्ची के रेप केस की शिकायत देने थाने गई तो भूषण ने सभी को अपने कमरे से बाहर निकाला ओर उसको पीछे कमरे में ले गया जहां उसके साथ गलत हरकतें की। वहीं भूषण ने वहा आरोपों को झूठा बताया तो महिला कमिशन मे उच्चाधिकारियों से वहा की सारी सीसीटीवी फुटेज देने के आदेश जारी किए है। जिसके बाद महिला कमिश्न की तरफ़ से भूषण कुमार के खिलाफ कार्रवाई होनी निश्चित है।