
उत्तराखंड: परिवहन महासंघ के नेतृत्व में उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आज यानी बुधवार को एक दिवसीय चक्का जाम रहेगा। ट्रकों, डंपरों, बसों, ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा यूनियनों ने मिलकर यह फैसला लिया है। यह कदम सरकार और परिवहन विभाग द्वारा ट्रांसपोर्टरों की लंबित मांगों को पूरा न करने के विरोध में उठाया गया है।मंगलवार को टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन कार्यालय में परिवहन प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने याद दिलाया कि पिछले साल ट्रकों की भार क्षमता बढ़ाने को लेकर आंदोलन किया गया था तब परिवहन विभाग ने 21 दिन के भीतर समस्या हल करने का आश्वासन दिया था लेकिन एक साल बीतने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला।उन्होंने कहा कि सोमवार को देहरादून में हुई बैठक में परिवहन सचिव ने आश्वासन दिया था लेकिन ट्रांसपोर्टरों द्वारा भेजे गए मांगों के प्रस्तावों पर अब तक अमल नहीं हुआ है। गढ़वाल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा और बिजेंद्र कंडारी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ट्रांसपोर्टरों की अनदेखी कर रही है। सभी यूनियनों की सहमति के बाद आज चक्का जाम किया जाएगा।