
दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों के भाव में उछाल दर्ज किया गया। सोना एक्सचेंज MCX पर ₹122,330 पर कारोबार कर रहा है, जो 1.05% यानी लगभग ₹1,300 की बढ़त दर्शा रहा है। वहीं चांदी के दाम भी ₹2,700 प्रति किलोग्राम बढ़कर ₹150,440 के स्तर पर पहुंच गए हैं।विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती मांग की वजह से सोने के दामों में तेजी जारी है। साथ ही, निवेशकों की सुरक्षित निवेश की ओर झुकाव भी इस उछाल का एक बड़ा कारण है। त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह के चलते खुदरा बाजारों में भी सोने की मांग बढ़ी है, जिससे स्थानीय कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। वहीं चांदी की कीमतों में उछाल औद्योगिक मांग में सुधार का संकेत दे रही है।