पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर विधानसभा क्षेत्र के दियारा इलाके में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में एक मकान की छत अचानक ढह गई जिसके मलबे के नीचे दबने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 3 नाबालिग बच्चे शामिल हैं। यह जर्जर मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बना था। रात करीब 10 बजे परिवार रोज़ की तरह रात का खाना खाने के बाद सो गया था तभी यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय बबलू खान, उनकी पत्नी 30 वर्षीय रौशन खातून और उनके तीन बच्चों 10 साल का बेटा मोहम्मद चांद, 12 साल की बेटी रुकसार और 2 साल की सबसे छोटी बेटी चांदनी के रूप में हुई है। मकान के ढहते ही ज़ोरदार आवाज़ आई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े आए और पुलिस को सूचना दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।