हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास, केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, पुजारी श्रीनिवास, करणवीर, जगन्नाथ शर्मा, चैतन्य सग्गड, कृष्ण गोपाल, गौरव मिगलानी सुरेश, विधान अरोड़ा और गणेश ने गुरु वंदना और वैष्णव वंदना द्वारा किया ।

श्री केवल कृष्ण जी ने कहा कि आज उत्पन्ना एकादशी के दिन ही एकादशी की उत्पत्ति हुई थी। भगवान श्री कृष्ण मुर नामक असुर से युद्ध करते समय थक जाने का अभिनय करते हुए बद्रीनाथ में एक गुफा में छिप कर विश्राम कर रहे थे। मुर असुर उन्हें ढूंढ़ता हुआ वहां आ गया और भगवान पर आक्रमण करने लगा। इतने में भगवान के शरीर से एक देवी उत्पन्न हुई । उसने मुर असुर को मार डाला भगवान जब निद्रा से जागे तो उन्होंने देखा कि एक देवी उनके चरणों की तरफ खड़ी है और पास में मुरअसुर मरा हुआ है । उन्होंने उसे देवी से पूछा कि तुम कौन हो देवी ने बताया कि मैं आपकी दासी हूं और आपके शरीर से ही प्रकट हुई हूं । यह असुर आपको आघात करने लगा था । इसलिए इसे मैने मार डाला । भगवान उसे देवी से बहुत प्रसन्न हुए और उसको बोला कि तुम आज एकादश दिवस को उत्पन्न हुई हो । तुम्हारा नाम उत्पन्ना एकादशी हुआ। जो लोग एकादशी का व्रत पालन करेंगे । वह तमाम पापों से मुक्त होकर मुझे प्राप्त करेंगे ।

*मन्दिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि श्री बांके बिहारी भागवत प्रचार समिति द्वारा आचार्य श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 23 नवंबर से 30 नवंबर तक साई दास स्कूल ग्राउंड में प्रतिदिन सायं 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे होगा। भागवत कथा का निमंत्रण निमंत्रण सुनील नाय्यर, एडवोकेट उमेश ओहरी, संजय सहगल, हेमंत थापर, सोनू चोपड़ा व समिति के मुख्य सदस्यों द्वारा मंदिर कमेटी को दिया गया ।*

कार्यक्रम में अजीत तलवाड़, मिंटू कश्यप, राकेश कोछड, राजन गुप्ता, राजीव ढींगरा, विजय सग्गड़, प्रेम चोपड़ा, गगन अरोड़ा , अजय अग्रवाल, सत्यव्रत गुप्ता, डॉ मनीष अग्रवाल, राजेश कालरा, प्रेम चोपड़ा, अजय अरोड़ा, दीपक बांसल, गुरविंदर, राजेंद्र लूथरा, जतिन बंसल, ललित अरोड़ा, सुरेश, चेतन दास, गौरव मिगलानी , दिनेश शर्मा , अरुण गुप्ता व अन्य शामिल हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।