
पाकिस्तान: पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर तनाव एक बार फिर गहरा गया है। अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में बीती देर रात पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में 9 बच्चों और एक महिला सहित कुल 10 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दी है जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों में गंभीर खटास आ गई है। तालिबान प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला रात 12 बजे गेरबजवो जिले के स्थानीय निवासी विलायत खान के घर पर किया गया जिसके कारण पूरा घर भी नष्ट हो गया। मारे गए लोगों में 5 लड़के और चार लड़कियां थीं। एक महिला की भी इस हमले में मौत हुई है। मुजाहिद ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने खोस्त के अलावा कुनर और पक्तिका प्रांतों में भी एरियल अटैक किए जिसमें चार नागरिक घायल हुए हैं। घटना से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा हैं जिनमें ध्वस्त हुए घर के मलबे और मृत बच्चों के शव दिखाई दे रहे हैं।यह बमबारी ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान के पेशावर में हुए दो आत्मघाती हमलों में तीन अर्धसैनिक कर्मियों की मौत हुई थी