
जालंधर, पारस एस्टेट में 13 साल की बच्ची के साथ हुए कुकर्म और उसकी निर्मम हत्या की घटना पर भाजपा नेता एवं कार्यकारी मंडल अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा ने गहरी चिंता और रोष व्यक्त किया है। रखेजा ने इस घटना को एक व्यक्ति की बेहद घटिया और घृणित मानसिकता का परिणाम बताया है।
जानकारी के अनुसार, बच्ची की हत्या के आरोपी पड़ोसी को सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद शहर में लोगों में आक्रोश बढ़ गया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए इंजी. चंदन रखेजा ने कहा, “यह दिल दहला देने वाली और झकझोर देने वाली घटना है। कोई इंसान आखिर कितनी नीचे गिर सकता है और ऐसी घिनौनी मानसिकता का परिचय दे सकता है, यह समझ से परे है।”
रखेजा ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए संबंधित एएसआई को केवल निलंबित करना बहुत छोटा कदम बताया और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इतनी कम जगह में तलाशी न कर पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।
इसके साथ ही, इंजी. चंदन रखेजा ने आरोपी को कठोरतम सजा देने की मांग करते हुए कहा कि, “दिल्ली में हुए निर्भया हत्याकांड की तर्ज पर इस मामले में भी फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी नीच हरकत करने की हिम्मत न कर सके।”