
आज, स्थानीय ट्रिनिटी कॉलेज जालंधर के कॉस्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट ने विद्यार्थियों के सर्वेक्षण विकास के उद्देश्य को मुख्य रखते हुए , कैसिया मेकअप एकेडमी, जालंधर के साथ मिलकर ‘मेकअप और हेयर स्टाइल’ पर एक सेमिनार किया। इस मौके पर कैसिया मेकअप एकेडमी के मैनेजर और मेकअप आर्टिस्ट अबीर खेरा, हेयर आर्टिस्ट फराज, स्किन आर्टिस्ट पूजा और नेल आर्टिस्ट शिल्पा ने रिसोर्स पर्सन के तौर पर हिस्सा लिया। कॉस्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट की विभाग अध्यक्ष सहायक प्राध्यापक जसकरन कौर ने प्रोग्राम में आए सभी विद्वतजनों का स्वागत किया। इसके बाद, कैसिया मेकअप एकेडमी के आर्टिस्ट और कलाकारों ने ‘मेकअप और हेयर स्टाइल’ विषय के बारे में जानकारी दी और लाइव परफॉर्मेंस के ज़रिए स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल टेक्नीकों से अवगत करवाया। इस सेमिनार में, हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स ने कई टिप्स सीखे और सब्जेक्ट के बारे में अपनी गलतफहमियां दूर करते हुए अपनी जानकारी बढ़ाई। यह सेशन प्रेरणा देने वाला और जानकारी देने वाला था। कार्यक्रम में ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के निदेशक रेव फादर पीटर कावुमपुरम जी, ट्रिनिटी कॉलेज के सहायक निदेशक रेव फादर एंथनी जोसेफ जी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय पराशर, कॉस्मेटोलॉजी विभाग की प्रमुख सहायक प्रोफेसर जसकरण कौर, रेव सिस्टर रीटा, सहायक प्रोफेसर रजनीश, सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।