
दिल्ली: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में व्हाइट हाउस से थोड़ी ही दूरी पर बुधवार को हुई गोलीबारी में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो अधिकारियों की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मोरिसे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन फेडरल एजेंसियों के संपर्क में है और जांच जारी है।गोलीबारी 17th और H स्ट्रीट NW के कोने पर हुई, जो व्हाइट हाउस से लगभग दो ब्लॉक दूर है। यह जगह फर्गट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास है। अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर 2:20 बजे (ET) सक्रिय शूटर की सूचना मिली। डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि सीन सुरक्षित कर लिया गया है और एक संदिग्ध हिरासत में है। संदिग्ध भी गोली लगने से घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।DC Fire and Emergency Services के अधिकारी वीटो मैगियोलो ने बताया कि दोनों नेशनल गार्ड के जवान और गोली लगने से घायल संदिग्ध तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक अधिकारी को सिर में गोली लगी थी, जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी रही और बाद में मौत हो गई