अमृतसरः भारत-पाक सीमा से सटे क्षेत्र में देहाती पुलिस ने लगाए ट्रैप के दौरान 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अढ़ाई किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्योलिसव डिवाइस व 2 मोबाइल फोन बरामद किए।खूफिया एजैंसियों द्वारा दिए गए अलर्ट के बाद ट्रैप लगाकर दोनों को दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान युवराज व आकाशदीप के रूप में की गई है। देहाती पुलिस की यह कार्रवाई थाना घरिंडा की देख-रेख में हुई। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने आज दी। डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव ने बताया कि दोनों भाई गांव रणिके के रहने वाले थे।प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों भाई पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के संपर्क में थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत के निर्देश पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है