दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo पिछले तीन दिनों से उथल-पुथल में है। लगातार उड़ानों की रद्दीकरण और देरी से यात्रियों की परेशानी चरम पर है। इस बीच शुक्रवार को CEO पीटर एल्बर्स ने पहली बार खुलकर पूरी स्थिति पर बयान जारी किया और स्वीकार किया कि कंपनी का ऑपरेशनल सिस्टम रीसेट किए जाने से पूरे नेटवर्क में भारी बाधा उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि अब IndiGo को पूरी तरह पटरी पर लौटने में 5 से 10 दिन लग सकते हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब केंद्र सरकार ने दावा किया था कि शनिवार तक हालात सुधरने लगेंगे और सोमवार से सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।शुक्रवार Airline के लिए सबसे मुश्किल साबित हुआ। एल्बर्स के मुताबिक, 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जो IndiGo की कुल दैनिक उड़ानों का आधे से भी अधिक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हालात पिछले कुछ दिनों से लगातार बिगड़ रहे थे और आज स्थिति चरम पर पहुँची।वीडियो संदेश में एल्बर्स ने बताया कि कंपनी को अपनी पूरी ऑपरेशनल प्रणाली को फिर से शुरू करने का फैसला लेना पड़ा, जिससे बड़े पैमाने पर शेड्यूल प्रभावित हुआ। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि जिनकी फ्लाइट कैंसिल है, वे एयरपोर्ट न जाएं, क्योंकि इससे भीड़ और अव्यवस्था बढ़ेगी