दिल्ली: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमती में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी ने पहली बार ₹2 लाख का स्तर पार कर लिया, जबकि सोने में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। खबर लिखे जाने के समय सोने का भाव 1,33,918 रुपए पर था जबकि चांदी 2,00,040 रुपए पर थी। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी चांदी ने जबरदस्त छलांग लगाई है। कमजोर डॉलर, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और सप्लाई की कमी ने चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल ला दिया है। COMEX पर भी सिल्वर $64.32 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई अर्थात घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में चांदी नई ऊंचाइयों पर कारोबार कर रही है।एक्सपर्ट्स के अनुसार इसकी सबसे बड़ी वजह ग्लोबल कीमतों का रिकॉर्ड हाई पर पहुंचना है। 2025 में सिल्वर की कीमतें दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 60–64 डॉलर प्रति औंस के बीच पहुंच चुकी हैं।