
दिल्ली: दिल्ली की हवा ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। हफ्ते की शुरुआत में थोड़ी राहत के बाद शनिवार को प्रदूषण ने फिर जोर पकड़ लिया और राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 387 तक पहुंच गया। हालात ऐसे बन गए हैं कि हवा ‘गंभीर’ श्रेणी के बिल्कुल करीब खड़ी है, जिससे आम लोगों की सेहत पर खतरा गहराता जा रहा है।शनिवार तड़के दिल्ली के कई इलाकों में घना स्मॉग और हल्का कोहरा छाया रहा। इससे दृश्यता काफी कम हो गई और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लो-विजिबिलिटी प्रोटोकॉल लागू करने पड़े। हालांकि, सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होती रहीं।शहर के हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 18 इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी को दर्शाता है। वजीरपुर सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जहां AQI 443 दर्ज किया गया। इसके बाद जहांगीरपुरी, विवेक विहार , रोहिणी और आनंद विहार, अशोक विहार तथा सोनिया विहार और डीटीयू जैसे इलाके शामिल रहे।