
जालंधर: जालंधर वासियों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक की मरम्मत और देखरेख के चलते रेलवे प्रशासन ने दो दिनों तक फाटकों को बंद रखने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक धीणा–फोलड़ीवाल रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी।इसी तरह 14 दिसंबर यानि रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जालंधर–जम्मू रेल लाइन पर गांव ब्यास पिंड के पास स्थित रेलवे फाटक संख्या सी-27 बंद रहेगा। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ब्यास पिंड की ओर जाने वाले लोग किशनगढ़ या गांव दोलीके के रास्ते होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। रेलवे प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने और यात्रा से पहले मार्ग की योजना बनाने की अपील की है।