
मुंबई : गोरेगांव इलाके में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों से दहशत का माहौल बन गया है। पिछले 24 घंटों के भीतर कुत्तों ने 16 लोगों को काट लिया, जिससे स्थानीय लोग घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। खासतौर पर गोरेगांव वेस्ट के आदर्श विद्यालय और सिद्धार्थ नगर इलाके में हालात ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिनों में इन इलाकों में 15 से 16 लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया है, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं। कुत्तों के हमले की घटनाएं आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हुई हैं, जिससे इलाके में डर और गुस्सा दोनों बढ़ गया है।कुत्तों के लगातार हमलों से आदर्श स्कूल और सिद्धार्थ नगर क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। कई लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे हैं और कुछ का इलाज ट्रॉमा केयर व निजी अस्पतालों में चल रहा है। स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका से हमलावर कुत्तों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है।